रामपुर मनिहारान में छात्रों को वितरित की 43 साइकिल

_*विनोद चेरिटेबिल फाउंडेशन इस ग्रामीण क्षेत्र में आगामी पीढ़ी को उत्तम शिक्षा प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभा रही  है:एस0पी0सिंह(उपजिलाधिकारी)।*_
_*"एक कदम महिला सशक्तिकरण समारोह में छात्राओ को वितरित की गयी143 साईकिल।*_
_*रामपुर मनिहारान(स0पुर):*_
_विनोद गुप्ता चेरिटेबिल फाउंडेशन के संस्थापक एन0आर0आई0विनोद गुप्ता द्वारा अपने पिता स्व0 गिरी लाल गुप्ता एवं माता स्व0श्रीमती रामरति गुप्ता द्वारा प्रदत्त प्रेरणा स्वरूप निर्मित रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स में बाल दिवस पर साइकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी एस0पी0सिंह ने सम्बोधित करते हुऐ कहा कि संस्थान ग्रामीण क्षेत्र में छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है, साथ ही प्रत्येक वर्ष छात्राओ को वितरित की जाने वाली साइकिल द्वारा छात्राओ को स्कूल आवागमन में आने वाली असुविधाओं से बचाव का उत्तम साधन मानते हुये एक नई पहल है। जिससे छात्राये स्वावलम्बी बन सके। विनोद गुप्ता चेरिटेबिल फाउंडेशन के चेयरमैन आशुतोष दयाल शर्मा ने सर्व प्रथम छात्राओ को कठिन परिश्रम करने के लिये प्रेरित करते हुए कहा कि विनोद गुप्ता का एकमात्र उद्देश्य अपनी जन्मभूमि का सर्वांगीण विकास करना है,यह प्रयास उसका ही एक भाग है। वह अपने क्षेत्र को प्रगतिशील बनाने में सदैव प्रत्यनशील रहेंगे। जनरल एम0एम0आर0नारंग(ए0वी0एस0एम0)रिटा.ने कहा कि फाउंडेशन के संस्थापक विनोद गुप्ता ने ग्रामीण बालिकाओं को शिक्षण में आ रही कठिनाइयों का समाधान करने के लिऐ यह सराहनीय काम किया है। उन्होंने छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की है। संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती राजकमल सक्सेना ने मुख्य अतिथियो का आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि अतिथियों ने अपना अमूल्य समय देकर छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिये धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम के मौ0मुजतबा मलिक(एडवोकेट), प्रधानाचार्य एस0पी0सिंह, सनिश वी0एम0,उप प्रधानाचार्या अनीता पशरीचा, श्रीमती सुधा पंवार,श्रीमती रुपाली, श्रीजेशन,श्रीमती नेहा,श्रीमती पारुल,एनी, अमृता सिंह,भावना सचदेवा, जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।