खाद्य विभाग के अधिकारियो की छापेमारी से मचा हड़कंप ( सहारनपुर)

सहारनपुर/गंगोह
*बेकरी पर की खाद्य सुरक्षा अधिकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामारी
*-छापेमारी की खबर से मची खलबली-दुकानों के शटर डाल फरार हुए बेकरी संचालक*  
गंगोह 
*खाद्य सुरक्षा अधिकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बेकरी पर छापा मारा। जांच के दौरान बेकरी संचालक के पास लाइसेंस न होने के साथ ही* कई खामियां पाई गई हैं। छापेमारी की खबर लगते ही अन्य बेकरी वालों में खलबली मच गई और वे अपनी दुकानों के शटर गिराकर नौ दो ग्यारह हो गये।  
*बुधवार सुबह खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार व पुलिस की संयुक्त टीम ने शिकायत पर मोहल्ला मोहम्मद गौरी स्थित एक बेकरी पर छापा मारा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बेकरी संचालक से लाइसेंस दिखाने को कहा तो वह नही दिखा पाया। इसके बाद बेकरी के अंदर जांच* पड़ताल की गई तो वहां की सफाई व्यवस्था भी खराब पाई गई। यही नही रोक के बावजूद भारी मात्रा में प्लास्टिक की पन्नी भी वहां से बरामद हुई वहीं बेकरी मे नाबालिग बच्चे काम करते पाए गए हैं। बेकरी मे काम करने वाली लेबर से *स्वास्थ्य प्रमाण पत्र दिखाने को कहा गया तो उनके पास भी कोई प्रमाण पत्र नही मिल सका। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बेकरी में मिले खाद्य पदार्थ का सैम्पल भी लिया गया है* जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। छापेमारी की सूचना से अन्य बेकरी संचालकों में हड़कंप मचा रहा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि आरोपी के विरुद्ध विधि के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।