दैनिक जागरण के म्रतक पत्रकार आशीष की माता जी को प्रेस क्लब द्वारा दिये 500000/- का चेक।

डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के सदस्यों ने पत्रकार आशीष धीमान के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता राशि के चैक सौंपे...*_


सहारनपुर समाचार
_डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्य संरक्षक व पंजाब केसरी के प्रभारी जावेद साबरी, दैनिक हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ सीपी सिंह, इंडिया टुडे के ब्यूरो प्रमुख रियाज हाशमी, क्लब के अध्यक्ष व दैनिक जनवाणी प्रभारी अविंद्र कमल, महासचिव व दैनिक शाह टाइम्स के प्रभारी अबूबकर शिबली, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अश्वनी त्रिपाठी , दैनिक अजीत समाचार के प्रभारी सुरेंद्र चौहान के नेतृत्व में माधोनगर स्थित आशीष धीमान के आवास पर पहुंचकर उनकी माता श्रीमती उर्मिला को तीन लाख व धर्मपत्नी श्रीमती रूचि धीमान को दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान कर सांत्वना दी तथा भविष्य में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।_
_*इस दौरान राष्ट्रीय सहारा उर्दू के* डॉक्टर साहिब जुबेरी, ओके इंडिया के आलोक अग्रवाल, दैनिक जागरण के बृजमोहन मोंगा, इंडिया वॉइस के शरद कुमार, के न्यूज़ के गौरव सैनी, सैयद मशकूर, दैनिक हिंदुस्तान के दीपेंद्र मोटवाल, पंजाब केसरी के सुधीर सोहल, दैनिक शाह टाइम्स के अनिल कुछाडिया, जनवाणी के अमित गुप्ता, अमर उजाला के अभिमन्यु वालिया, सिटी ऑवर के खेमचंद सैनी, सिटी वेब के राकेश ठाकुर समेत अनेक पत्रकार मौजूद रहे।_
_*ज्ञात रहे कि विगत 18 अगस्त को* थाना नगर कोतवाली के माधो नगर में दबंगों ने दिन दहाड़े घर में घुसकर पत्रकार आशीष धीमान व उसके भाई आशुतोष की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पत्रकारों द्वारा आहूत की गई श्रद्धांजलि सभा में पीड़ित परिवार को डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के मुख्य संरक्षक जावेद साबरी ने ₹500000 की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की थी।_


डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के सदस्यों ने पत्रकार आशीष धीमान के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता राशि के चैक सौंपे


_*सहारनपुर समाचार*_
_डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्य संरक्षक व पंजाब केसरी के प्रभारी जावेद साबरी, दैनिक हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ सीपी सिंह, इंडिया टुडे के ब्यूरो प्रमुख रियाज हाशमी, क्लब के अध्यक्ष व दैनिक जनवाणी प्रभारी अविंद्र कमल, महासचिव व दैनिक शाह टाइम्स के प्रभारी अबूबकर शिबली, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अश्वनी त्रिपाठी , दैनिक अजीत समाचार के प्रभारी सुरेंद्र चौहान के नेतृत्व में माधोनगर स्थित आशीष धीमान के आवास पर पहुंचकर उनकी माता श्रीमती उर्मिला को तीन लाख व धर्मपत्नी श्रीमती रूचि धीमान को दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान कर सांत्वना दी तथा भविष्य में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।_
_*इस दौरान राष्ट्रीय सहारा उर्दू के* डॉक्टर साहिब जुबेरी, ओके इंडिया के आलोक अग्रवाल, दैनिक जागरण के बृजमोहन मोंगा, इंडिया वॉइस के शरद कुमार, के न्यूज़ के गौरव सैनी, सैयद मशकूर, दैनिक हिंदुस्तान के दीपेंद्र मोटवाल, पंजाब केसरी के सुधीर सोहल, दैनिक शाह टाइम्स के अनिल कुछाडिया, जनवाणी के अमित गुप्ता, अमर उजाला के अभिमन्यु वालिया, सिटी ऑवर के खेमचंद सैनी, सिटी वेब के राकेश ठाकुर समेत अनेक पत्रकार मौजूद रहे।_
_*ज्ञात रहे कि विगत 18 अगस्त को* थाना नगर कोतवाली के माधो नगर में दबंगों ने दिन दहाड़े घर में घुसकर पत्रकार आशीष धीमान व उसके भाई आशुतोष की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पत्रकारों द्वारा आहूत की गई श्रद्धांजलि सभा में पीड़ित परिवार को डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के मुख्य संरक्षक जावेद साबरी ने ₹500000 की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की थी।_


डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के सदस्यों ने पत्रकार आशीष धीमान के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता राशि के चैक सौंपे...*_


_*सहारनपुर समाचार*_
_डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्य संरक्षक व पंजाब केसरी के प्रभारी जावेद साबरी, दैनिक हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ सीपी सिंह, इंडिया टुडे के ब्यूरो प्रमुख रियाज हाशमी, क्लब के अध्यक्ष व दैनिक जनवाणी प्रभारी अविंद्र कमल, महासचिव व दैनिक शाह टाइम्स के प्रभारी अबूबकर शिबली, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अश्वनी त्रिपाठी , दैनिक अजीत समाचार के प्रभारी सुरेंद्र चौहान के नेतृत्व में माधोनगर स्थित आशीष धीमान के आवास पर पहुंचकर उनकी माता श्रीमती उर्मिला को तीन लाख व धर्मपत्नी श्रीमती रूचि धीमान को दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान कर सांत्वना दी तथा भविष्य में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।_
_*इस दौरान राष्ट्रीय सहारा उर्दू के* डॉक्टर साहिब जुबेरी, ओके इंडिया के आलोक अग्रवाल, दैनिक जागरण के बृजमोहन मोंगा, इंडिया वॉइस के शरद कुमार, के न्यूज़ के गौरव सैनी, सैयद मशकूर, दैनिक हिंदुस्तान के दीपेंद्र मोटवाल, पंजाब केसरी के सुधीर सोहल, दैनिक शाह टाइम्स के अनिल कुछाडिया, जनवाणी के अमित गुप्ता, अमर उजाला के अभिमन्यु वालिया, सिटी ऑवर के खेमचंद सैनी, सिटी वेब के राकेश ठाकुर समेत अनेक पत्रकार मौजूद रहे।_
_*ज्ञात रहे कि विगत 18 अगस्त को* थाना नगर कोतवाली के माधो नगर में दबंगों ने दिन दहाड़े घर में घुसकर पत्रकार आशीष धीमान व उसके भाई आशुतोष की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पत्रकारों द्वारा आहूत की गई श्रद्धांजलि सभा में पीड़ित परिवार को डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के मुख्य संरक्षक जावेद साबरी ने ₹500000 की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की थी।_